Saturday, 25 February 2017

The Power Of A SMILE

There are so many reasons to be Happy. So always keep smiling.

Your one smile has the power to change this world.
So please read this beautiful article on smile.

1. अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते😊हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चोँ👫के चेहरों पर मुस्कान😊छा जाएगी।

2. अगर आप डॉक्टर👷हैं और मुस्कराते😀हुए मरीज का इलाज💉करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा

3. जब आप मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखा पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जाया।

4. अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश😊होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे
कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा😊😊हो जायेगा।

5. अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर😊अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।

6. कभी सड़क पर चलते हुए🏃अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं😊देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान😊आ जाएगी।

Please smile, It costs nothing.
1.मुस्कुराइए😊क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।

2.मुस्कुराइए😊क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।

3.मुस्कुराइए😊क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

4.मुस्कुराइए😊क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”

5. मुस्कुराइए😊क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”

6. मुस्कुराइए😊क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”

7. मुस्कुराइए😊क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”

और सबसे बड़ी बात....👇

8. "मुस्कुराइए😊क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।”

#Be_Happy #Keep_Happy
Don't forget to smile.
Thanks😊😊

No comments:

Post a Comment

Online fitness trainer in India

  Nobody desires to compromise in relation to fitness neither you should. Nowadays, on line health running shoes are increasing their instit...